Afridi-Gambhir: 'कोहली-रोहित टीम इंडिया की रीढ़, 2027 तक खेलना चाहिए', शाहिद अफरीदी ने गंभीर पर भी साधा निशाना
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर भारतीय क्रिकेटरों को लेकर बड़ा बयान दिया है। अफरीदी ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को भारतीय वनडे टीम की रीढ़ करार दिया और कहा कि दोनों बल्लेबाजों को कम से कम 2027 वनडे विश्व कप तक खेलते रहना चाहिए। उन्होंने भारतीय कोच गौतम गंभीर पर भी अप्रत्यक्ष निशाना साधा और कहा कि गंभीर अपने फैसलों में खुद को हमेशा सही मानते हैं। अफरीदी ने कहा कि समय ने साबित किया है कि गंभीर का हर फैसला सही नहीं होता।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 17:00 IST
Afridi-Gambhir: 'कोहली-रोहित टीम इंडिया की रीढ़, 2027 तक खेलना चाहिए', शाहिद अफरीदी ने गंभीर पर भी साधा निशाना #CricketNews #International #ShahidAfridi #GautamGambhir #ViratKohli #RohitSharma #IndiaVsPakistan #OdiRecords #RohitMostSixesRecord #2027WorldCup #SubahSamachar
