UP PET Exam: शाहजहांपुर में बाढ़ के चलते बदले गए पीईटी के छह सेंटर, दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर दो फुट तक पानी

शाहजहांपुर में बाढ़ के मद्देनजर पीईटी के छह सेंटर बदल दिए गए हैं। पहले दिन छात्रों को सेंटर पर पहुंचने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। परेशानी को कारण ही आज परीक्षा केंद्रों को शिफ्ट कर दिया गया है। दरअसल, शाहजहांपुर में पिछले कई दिनों से कई गांवों और शहर की कई कॉलोनियों को घेरी बाढ़ ने शनिवार सुबह दिल्ली-लखनऊ हाईवे को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया। शहर के बरेली मोड़ ओवरब्रिज के से मौजमपुर गांव तक करीब डेढ़ किमी हिस्से में करीब दो फुट पानी भर गया। शाम को बहाव और तेज हुआ तो दोपहिया वाहन और ऑटो-टेंपो जैसे हल्के वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई। बड़े वाहनों को भी धीमी गति से गुजारा जा रहा है। एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने बताया कि हाईवे पर पानी के बहाव को देखते हुए टीमों को सतर्क कर दिया गया है। पीएसी की फ्लड यूनिट को हाईवे पर लगाया गया है, ताकि कोई हादसा न हो।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 08:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP PET Exam: शाहजहांपुर में बाढ़ के चलते बदले गए पीईटी के छह सेंटर, दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर दो फुट तक पानी #CityStates #Bareilly #Shahjahanpur #UttarPradesh #ShahjahanpurFlood #SubahSamachar