Shahjahanpur : धार्मिक पुस्तक के पन्ने मिलने पर माहौल गर्माया, आक्रोशित भीड़ पहुंची थाने; पुलिस ने फटकारी लाठी
जलालबाद कस्बे में धार्मिक पुस्तक के पन्ने सड़क पर पड़े मिलने के बाद माहौल गर्मा गया। लोगों की भीड़ थाने पर पहुंचने पर पुलिस ने डंडा फटकार कर भगा दिया। इसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर पड़ताल की है। हालांकि, पुलिस को मौके पर कुछ नहीं मिला। घटना बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े आठ बजे की है। तहसील रोड स्थित पानी वाली टंकी की गली के मोड़ के पास हेयर ड्रेसर की दुकान के सामने धार्मिक पुस्तक के पन्ने फटे देखकर एक समुदाय के लोगों में आक्रोश फैल गया। कुछ देर में लोगों की भीड़ इकट्ठा होकर हंगामा करने लगी। इसके बाद आरोपी पर कार्रवाई की मांग को बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे होकर थाने के गेट तक पहुंच गए। यह भी पढ़ें :Bareilly News:17 नामजद व 50 अज्ञात आरोपियों पर बलवे की रिपोर्ट, इज्जतनगर बवाल में पुलिस की कार्रवाई उस समय सीओ अमित चौरसिया जलालाबाद और अल्हागंज पुलिस की बैठक ले रहे थे। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। लोग जाने को तैयार नहीं हुए। उनके नहीं मानने पर पुलिस ने डंडा फटकार कर लोगों को तितर-बितर कर दिया। जानकारी होने पर एसडीएम दुर्गेश यादव भी पहुंच गए। सीओ अमित चौरसिया, प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राय उस जगह पहुंचे, जहां पन्ने फाड़कर गिराए जाने की बात कही गई थी। हालांकि पुलिस को मौके पर कुछ नही मिला। माहौल खराब न हो, इसको लेकर सतर्क प्रशासन ने बस्तियों में गश्त किया। यह भी पढ़ें :Maharashta:व्हाट्सएप पर इतिहास पढ़ना बंद करें, औरंगजेब की कब्र को लेकर उठे विवाद पर राज ठाकरे मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति ने धार्मिक पुस्तक के कुछ पेज फाड़ दिए थे। इसे लेकर कुछ लोग विरोध करने आए थे। उन्हें समझाकर शांत कर दिया गए। आरोपी को हिरासत में लिया गया है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। -अमित चौरसिया, सीओ जलालाबाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 04, 2025, 06:11 IST
Shahjahanpur : धार्मिक पुस्तक के पन्ने मिलने पर माहौल गर्माया, आक्रोशित भीड़ पहुंची थाने; पुलिस ने फटकारी लाठी #CityStates #Shahjahanpur #CommunalAtmosphere #SubahSamachar