Shahrukh Khan: फिल्म इंडस्ट्री से रिटायरमेंट लेंगे किंग खान? सवाल पर शाहरुख ने की धोनी के खुद की तुलना

शाहरुख खान बॉलीवुड के वो अभिनेता हैं, जिनके प्रशंसक ना सिर्फ भारत में बल्कि विश्व भर में हैं। अपने अभिनय और अनोखे अंदाज के चलते उन्होंने अपनी कभी ना मिटने वाली पहचान बना ली है। अब हाल ही में, एक पुरस्कार समारोह में फिल्म निर्माता करण जौहर ने अभिनेता से उनके रिटायरमेंट प्लान के बारे में पूछा। इस पर अभिनेता का जवाब फैंस का दिल जीत रहा है। आइए जानते हैं कि अभिनेता ने क्या कहा है। रिटायरमेंट प्लान को लेकर क्या बोले किंग खान बातचीत के दौरान शाहरुख खान ने बताया कि कैसे सचिन तेंदुलकर , सुनील छेत्री और रोजर फेडरर जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेल से हटने का सही समय जानते हैं। निर्देशक करण जौहर ने फिर मजाकिया अंदाज में शाहरुख से पूछा कि जब वह भी एक दिग्गज हैं तो वह रिटायरमेंट के बारे में क्यों नहीं सोचते। शाहरुख ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा, " इस मामले में मैं धोनी जैसा हूं, हम ना ना करके भी 10 आईपीएल खेल जाते हैं ।" शाहरुख ने बताया था खुद को एक्टर्स की सीलिंग वही, इससे पहले एक पुरस्कार समारोह में शाहरुख से पूछा गया कि रिटायर होने के बाद रोमांस का क्या होगा फिल्म निर्माता ने पूछा, "आप मन्नत नामक बंगले में रहते हैं, लेकिन क्या आपने कभी अपार्टमेंट में रहने के बारे में सोचा है" इस पर शाहरुख ने जवाब दिया, " हो ही नहीं सकता ना, क्योंकि मेरे ऊपर कोई हो ही नहीं सकता। मैं एक्टर्स की सीलिंग हूं," दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाईं। इस फिल्म में नजर आएंगे शाहरुख वर्कफ्रंट की बात करें को शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म 'किंग' शुरू करने के लिए तैयार हैं। सुजॉय घोष निर्देशित यह फिल्म जनवरी में फ्लोर पर आएगी और इसमें शाहरुख की बेटी सुहाना खान भी होंगी। खबर है कि टीम शाहरुख के जन्मदिन 2 नवंबर को एक वीडियो टीजर के साथ फिल्म की घोषणा कर सकती है। Better Man:'बेटर मैन' का ट्रेलर जारी, फिल्म में सीजीआई बंदर के रूप में दिखे रॉबी विलियम्स

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 03, 2024, 11:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahrukh Khan: फिल्म इंडस्ट्री से रिटायरमेंट लेंगे किंग खान? सवाल पर शाहरुख ने की धोनी के खुद की तुलना #Entertainment #National #ShahRukhKhan #ShahRukhKhanNews #ShahRukhKhanRetirement #KaranJohar #MsDhoni #SubahSamachar