हाई-प्रोफाइल शादी में उड़ा शाहरुख खान का मजाक? दुल्हन ने की जुबां केसरी बोलने की गुजारिश तो मिला मजेदार जवाब
दिल्ली में हुई एक आलीशान शादी के समारोह में शाहरुख खान एक बार फिर सुर्खियों के केंद्र में आ गए। आमतौर पर अपनी स्टार पावर और करिश्मा से महफिल लूटने वाले किंग खान को इस बार मेहमानों में से ही किसी ने ऐसी बात कह दी, जिसने माहौल को थोड़ा असहज तो किया, लेकिन शाहरुख ने अपनी सेंस ऑफ ह्यूमर से सब कुछ संभाल लिया। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। क्या वाकई दुल्हन ने शाहरुख का मजाक उड़ाया दुल्हन गुजारिश करती है कि शाहरुख एक बार जुबां केसरी बोल दें। वीडियो में शाहरुख खान पहले तो मुस्कुरा देते हैं, फिर अपने अंदाज में मजाक करते हुए कहते हैं कि एक बार अगर किसी ने ऐसे ब्रांड का विज्ञापन कर लिया तो लोग उसे सालों-साल याद दिलाते रहते हैं। उन्होंने मजाक में यह भी कहा कि ऐसे ऐड अब बंद हो चुके हैं और शादी जैसे मौके पर इनका ज़िक्र करना शायद ठीक भी नहीं। इसके बाद शाहरुख ने दुल्हन की ओर इशारा कर मजे में पूछ लिया- 'आप मेरी फैन हैं या विमल की' बस, यही लाइन सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई और लोग एक बार फिर मान बैठे कि शाहरुख जैसा कोई नहीं- न स्थिति संभालने में, न मज़ाक करने में, और न ही दर्शकों को पलभर में हंसाने में। मामले पर फिर छिड़ी बहस यह मामला इसलिए भी चर्चा में आ गया क्योंकि कुछ समय पहले शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को इसी ब्रांड के विज्ञापनों को लेकर नोटिस मिला था। आरोप था कि विज्ञापनों में उत्पाद को ऐसे दिखाया गया जैसे उसमें केसर या प्रीमियम सामग्री शामिल हो, जबकि यह भ्रामक था। इस विवाद ने कई हफ्तों तक सोशल मीडिया पर बहस छेड़ी थी। View this post on Instagram A post shared by Jist (@jist.news) यह खबर भी पढ़ें:श्रद्धा ने अपने हाथ से कथित बॉयफ्रेंड राहुल मोदी को खिलाए गोलगप्पे, फैंस ने की कपल की आशिकी 2 से तुलना क्यों SRK की यह प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर छा गई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि शाहरुख खान ने बेहद सहजता से इस सवाल को न सिर्फ टाल दिया, बल्कि इसे मजेदार भी बना दिया। लोगों को लगा कि इस तरह के अजीब सवाल किसी स्टार को असहज कर सकते हैं, लेकिन SRK की टाइमिंग, नॉर्मल टोन और हल्का-फुल्का जवाब यह दिखाता है कि वो किसी भी मौके को पब्लिक मोमेंट में बदलने की कला रखते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 16:30 IST
हाई-प्रोफाइल शादी में उड़ा शाहरुख खान का मजाक? दुल्हन ने की जुबां केसरी बोलने की गुजारिश तो मिला मजेदार जवाब #Bollywood #Entertainment #National #ShahRukhKhan #SrkViralVideo #BoloZubaanKesari #DelhiWedding #VimalAdControversy #SrkReaction #KingKhanWittyReply #SubahSamachar
