शहज़ाद अहमद: इक नज़र मेरी तरफ़ भी तिरा जाता क्या है

अपनी तस्वीर को आँखों से लगाता क्या है इक नज़र मेरी तरफ़ भी तिरा जाता क्या है मेरी रुस्वाई में वो भी हैं बराबर के शरीक मेरे क़िस्से मिरे यारों को सुनाता क्या है पास रह कर भी न पहचान सका तू मुझ को दूर से देख के अब हाथ हिलाता क्या है ज़ेहन के पर्दों पे मंज़िल के हयूले न बना ग़ौर से देखता जा राह में आता क्या है ज़ख़्म-ए-दिल जुर्म नहीं तोड़ भी दे मोहर-ए-सुकूत जो तुझे जानते हैं उन से छुपाता क्या है सफ़र-ए-शौक़ में क्यूँ काँपते हैं पाँव तिरे आँख रखता है तो फिर आँख चुराता क्या है उम्र भर अपने गरेबाँ से उलझने वाले तू मुझे मेरे ही साए से डराता क्या है चाँदनी देख के चेहरे को छुपाने वाले धूप में बैठ के अब बाल सुखाता क्या है

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2024, 20:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




शहज़ाद अहमद: इक नज़र मेरी तरफ़ भी तिरा जाता क्या है #Kavya #UrduAdab #ShahzadAhmad #ShahzadAhmadShayari #SubahSamachar