Cough Syrup Case: शैली ट्रेडर्स ने दो साल में किया 425 करोड़ का संदिग्ध लेनदेन, SIT ने फ्रीज किए 30 बैंक खाते
नशीले कफ सिरप की तस्करी से जुड़े गिरोह की जांच में जुटी सोनभद्र एसआईटी को चौंकाने वाले तथ्य मिले हैं। जांच से पता चला कि मुख्य स्टॉकिस्ट शैली ट्रेडर्स ने पिछले दो साल में करीब 425 करोड़ रुपये का संदिग्ध लेनदेन किया है। एसआईटी ने अवैध कारोबार से जुड़े 30 बैंक खातों को फ्रीज करा दिया है। इन बैंक खातों में 60 लाख रुपये जमा हैं। सोनभद्र पुलिस ने मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल और उसके पिता भोला प्रसाद जायसवाल की फर्म शैली ट्रेडर्स के चार्टर्ड अकाउंटेंट व वाराणसी निवासी विष्णु अग्रवाल को नोटिस देकर 10 दिसंबर तक वित्तीय दस्तावेज (लेजर, जीएसटी, बैंकिंग लेनदेन आदि) प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। साथ ही नशीले कफ सिरप के कारोबार में शामिल कई मेडिकल स्टोर, ड्रग एजेंसियों और फर्म संचालकों को नोटिस भेजकर साक्ष्य के साथ उपस्थित होने के लिए कहा है। इनमें सोनभद्र के मां कृपा मेडिकल स्टोर, शिविक्षा फर्म, भदोही के नई बाजार स्थित दिलीप मेडिकल एजेंसी, आयुष इंटरप्राइजेज, राजेंद्र एंड संस ड्रग एजेंसी परसीपुर समेत अंकिता गुप्ता (पत्नी विजय गुप्ता शिविक्षा फर्म) द्वारा संचालित फर्में शामिल हैं। फर्म के भवन स्वामी को भी नोटिस देकर बुलाया गया है। एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि 425 कराेड़ के संदिग्ध लेनदेन का मामला प्रारंभिक जांच में सामने असया है। पूरे नेटवर्क की गहन छानबीन की जा रही है। तस्करी में शामिल अन्य लोगों व फर्मों की पहचान की जा रही है। जल्द ही मामले में और बड़ी जानकारी मिल सकती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 02:50 IST
Cough Syrup Case: शैली ट्रेडर्स ने दो साल में किया 425 करोड़ का संदिग्ध लेनदेन, SIT ने फ्रीज किए 30 बैंक खाते #CityStates #Sonebhadra #CoughSyrupCase #ShailiTraders #SubahSamachar
