Delhi NCR News: शकुरबस्ती-जैसलमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस अब रोजाना चलेगी
नई दिल्ली। उत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा फैसला लिया है। शकुरबस्ती-जैसलमेर-शकुरबस्ती सुपरफास्ट एक्सप्रेस अब साप्ताहिक के बजाय रोजाना चलेगी।रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्या 12249 शकुरबस्ती-जैसलमेर एक दिसंबर और ट्रेन संख्या 12250 जैसलमेर-शकुरबस्ती दो दिसंबर से संचालित होंगी। ट्रेन में एसी, स्लीपर और सामान्य कोच उपलब्ध हैं। दिल्ली-राजस्थान-जोधपुर-जैसलमेर रूट पर यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए इन ट्रेन को रोजाना चलाने का फैसला लिया गया है। इससे राजस्थानी पर्यटकों और दिल्ली-एनसीआर के लोगों को लाभ होगा। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 19:48 IST
Delhi NCR News: शकुरबस्ती-जैसलमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस अब रोजाना चलेगी #Shakurbasti-JaisalmerSuperfastExpressWillNowRunDaily #SubahSamachar
