Shamli: कपड़ा विक्रेता की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने साथियों पर जहर देने का आरोप लगाया

शामली जनपद केझिंझाना थाना क्षेत्र के गांव अजीजपुर के मजरे सिंगापुरा डेरा निवासी कपड़ा विक्रेता सौरभ(25)की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवार ने आरोप लगाया है कि उसके साथ गए युवक उसे जहर देकर नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे। करीब 20 दिन पहले सौरभ अपने साथियों के साथ गुजरात के जिला नाड़ी अवार्ड में कपड़ा बेचने गया था। परिजनों के मुताबिक 12 नवंबर को सौरभ ने फोन पर बताया कि उसके साथियों ने उसे जहर खिला दिया है और उसकी हालत बिगड़ रही है। उसने परिवार से तुरंत उसे लेने के लिए कहा। यह भी पढ़ें:दिल्ली धमाका:निगरानी में आदिल का घर, संपर्क में आए हर शख्स तक पहुंच रहा खुफिया विभाग, दो यूट्यूबर हिरासत में

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 08:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shamli: कपड़ा विक्रेता की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने साथियों पर जहर देने का आरोप लगाया #CityStates #Shamli #ShamliNews #JhinjhanaSuspiciousDeath #ClothSellerDeath #PoisoningAllegation #AzizpurSingapuraDera #शामलीखबर #झिंझानामौत #कपड़ाविक्रेतासंदिग्धमौत #जहरदेनेकाआरोप #अजीजपुरसिंगापुराडेरा #SubahSamachar