Shamli: जिला अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर से मारपीट पर कर्मचारियों की हड़ताल, मरीज बेहाल
शामली जनपद केजिला अस्पताल में मंगलवार को नर्सिंग ऑफिसर सुमित के साथ हुई मारपीट का मामला गरमा गया है। बुधवार को स्वास्थ्य कर्मचारियों ने इसके विरोध में हड़ताल शुरू कर दी। कर्मचारियों ने अस्पताल परिसर में धरना देकर जमकर नारेबाजी की। उनका आरोप है कि कुछ तीमारदारों ने सुमित के साथ मारपीट की थी। शिकायत सीएमएस से की गई, लेकिन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। यह भी पढ़ें:Meerut:अब्दुल्ला रेजीडेंसी के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, मालिक जावेद और महेंद्र गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज नाराज कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं की जाती, धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। हड़ताल के कारण जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं। इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ा। कई लोग इलाज न मिलने से परेशान होकर लौट गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 10, 2025, 13:48 IST
Shamli: जिला अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर से मारपीट पर कर्मचारियों की हड़ताल, मरीज बेहाल #CityStates #Shamli #ShamliDistrictHospital #NursingOfficerAssault #HealthWorkersStrike #HospitalSit-in #PatientsTroubled #शामलीजिलाअस्पताल #नर्सिंगऑफिसरमारपीट #स्वास्थ्यकर्मचारियोंकीहड़ताल #अस्पतालधरना #मरीजपरेशान #SubahSamachar