Shamli: श्रम प्रवर्तन अधिकारी 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी क्रप्शन की कार्रवाई

शामली जनपद में भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी क्रप्शन) सहारनपुर मंडल की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। टीम ने शामली के श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुरेश प्रकाश गौतम को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। अधिकारी शिकायतकर्ता से मुआवजा दिलाने की एवज में रिश्वत मांग रहा था। शिकायतकर्ता ने लगाया रिश्वतखोरी का आरोप कांधला थाना क्षेत्र के गांव असदपुर निवासी सुबेदीन ने एंटी क्रप्शन टीम से शिकायत की थी कि उनके पुत्रों की मृत्यु के बाद निर्माण कामगार मृत्यु विकलांगता सहायता और अक्षमता पेंशन योजना की राशि दिलाने के नाम पर अधिकारी 15 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा है। यह भी पढ़ें:Meerut:बच्चा पार्क पर समाजवादी पार्टी का हल्ला बोल, पुलिस से धक्का-मुक्की, एक कार्यकर्ता बेहोश

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 17:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shamli: श्रम प्रवर्तन अधिकारी 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी क्रप्शन की कार्रवाई #CityStates #Shamli #शामलीएंटीक्रप्शन #रिश्वतखोरीशामली #श्रमप्रवर्तनअधिकारीगिरफ्तार #ShamliBriberyCase #AntiCorruptionShamli #LabourOfficerCaughtTakingBribe #UpBriberyNews #ShamliCorruptionNews #SubahSamachar