Shamli: गर्भवती के पेट में हुआ दर्द, झोलाछाप ने कर दिया गर्भपात, तड़पकर दम तोड़ा; भाई बोला- लौटा दो मेरी बहन
कैराना नगर में क्लीनिक की आड़ में गर्भपात का अवैध धंधा चल रहा है। हरियाणा की एक महिला का क्लीनिक में अप्रशिक्षित महिला ने गर्भपात कर दिया। हालत बिगड़ने पर महिला को पानीपत में निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतका के भाई ने क्लीनिक संचालक व अप्रशिक्षित महिला के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 08, 2025, 19:19 IST
Shamli: गर्भवती के पेट में हुआ दर्द, झोलाछाप ने कर दिया गर्भपात, तड़पकर दम तोड़ा; भाई बोला- लौटा दो मेरी बहन #CityStates #Shamli #UpNews #HindiNews #CrimeNews #BreakingNews #PregnantWomanHadPainInHerStomach #QuackPerformedAbortion #SheDiedInAgony #BrotherSaid-ReturnMySister. #SubahSamachar