Kangra News: नशा तस्करी के आरोप में शमशेर सिंह तीन महीने के लिए नजरबंद

नूरपुर/डमटाल (कांगड़ा)। पुलिस जिला नूरपुर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता मिली है। डिटेंशन अथॉरिटी ने नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त एक आरोपी को डमटाल थाना पुलिस को पीआईटी-एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन माह के लिए नजरबंद करने के आदेश दिए हैं। पुलिस के अनुसार 30 जुलाई 2023 को डमटाल पुलिस ने आरोपी शमशेर सिंह निवासी सीरत, डाकघर मोहटली, तहसील इंदौरा के कब्जे से 10.1 ग्राम चिट्टा और 8,500 रुपये नकद बरामद किए थे। जांच में सामने आया कि आरोपी लंबे समय से नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त था और पूर्व में भी कई बार गिरफ्तार हो चुका है। बावजूद इसके उसने अवैध धंधा जारी रखा, जिससे उसे आदतन अपराधी माना गया। डमटाल पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन मामले दर्ज हैं। नूरपुर जिला पुलिस ने आरोपी की लगातार संलिप्तता को देखते हुए उसका मामला सचिव (गृह) को भेजा। इसके आधार पर अब डिटेंशन अथॉरिटी ने उसे तीन माह के लिए नजरबंद करने के आदेश दिए हैं। यह नूरपुर पुलिस का छठा मामला है, जिसमें नशा तस्करी के आरोपी को नजरबंद किया गया है। आरोपी की संपत्ति की वित्तीय जांच भी की जा रही है, जिसके बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस अधीक्षक नूरपुर अशोक रत्न ने कहा कि पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और नशे के अवैध व्यापार में लिप्त अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 17:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: नशा तस्करी के आरोप में शमशेर सिंह तीन महीने के लिए नजरबंद #KangraNews #KangraTodayNews #KangraHindiNews #SubahSamachar