Mandi News: शानन जल भंडारण टैंक सूखे, तीन पंचायतों में पेयजल संकट गहराया
जोगिंद्रनगर (मंडी)। शानन स्थित जलशक्ति विभाग के जल भंडारण टैंकों में पानी की आपूर्ति ठप होने से जलपेहड़, मसोली और निचला गरोडू पंचायतों के करीब तीन हजार उपभोक्ताओं को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। शानन झलवाणा भट्ठी पेयजल योजना के तहत बरोट स्थित रिजर्वायर से पानी न मिलने के कारण लोग तीन दिन से परेशान हैं और बोतलबंद पानी पर निर्भर हैं।स्थानीय उपभोक्ताओं अभिमन्यु, विनय, अजय और सुरेश ने बताया कि पानी की किल्लत से शौच और अन्य दैनिक कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। उधर, तेज बारिश से लडभड़ोल क्षेत्र के सिमस गांव और भूस्खलन के कारण भराडू पंचायत में पाइपलाइन टूटने से भी ग्रामीण इलाकों की आपूर्ति बाधित है।सहायक अभियंता प्रदीप राठौर ने बताया कि शानन झलवाण भट्ठी योजना के अधीन आने वाले क्षेत्रों को मांग के अनुसार पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। विभाग वैकल्पिक जल स्रोतों से आपूर्ति बहाल करने का प्रयास कर रहा है और शहर की योजना को डायवर्ट कर प्रभावित पंचायतों में पानी पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 17:42 IST
Mandi News: शानन जल भंडारण टैंक सूखे, तीन पंचायतों में पेयजल संकट गहराया #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar