Shani Uday 2025: अप्रैल में न्याय के देवता शनिदेव होंगे उदित, इन राशियों को हो सकता है धन लाभ

Shani Uday 2025: शनि देव न्याय के देवता हैं, जो लोगों को कर्मों के अनुसार फल देते हैं। उनकी कृपा और क्रूर दृष्टि, दोनों ही जीवन को गहराई से प्रभावित कर सकती हैं। शनिदेव को कर्मफल दाता और न्यायाधीश भी कहा जाता है, जो करीब ढाई साल में राशि परिवर्तन करते हैं। वर्तमान में शनिदेव अपनी स्वराशि कुंभ में हैं और 29 मार्च को वह मीन राशि में संचरण करेंगे। इसके साथ ही वह अप्रैल में उदय होंगे। शनिदेव के उदित होने पर सभी 12 राशियों पर इसका अलग-अलग प्रभाव देखने को मिलेगा। ऐसे में चारराशियां ऐसी भी हैं, जिनका अच्छा समय शुरू होने की संभावना है। इस दौरान इन तारराशियों के लिए धन लाभ और सफलता प्राप्ति के योग बन रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि ये चारभाग्यशाली राशियां कौन सी होने वाली हैं। Surya Grahan:लगने जा रहा है साल का पहला सूर्य ग्रहण, कार्य सिद्धि और सफलता के लिए करें इन मंत्रों का जाप

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 26, 2025, 12:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shani Uday 2025: अप्रैल में न्याय के देवता शनिदेव होंगे उदित, इन राशियों को हो सकता है धन लाभ #Predictions #National #ShaniDevUday #ShaniDevUdayInMeen #ShaniDevGochar #SubahSamachar