Shani Rashi Parivartan: इन राशियों पर शुरू होने वाली है साढ़ेसाती और ढैय्या, बचने के लिए ये उपाय
17 जनवरी 2023 को शनिदेव करीब ढाई वर्षों के बाद अपनी राशि बदल रहे हैं। शनि सभी ग्रहों में सबसे मंद चाल से चलने वाले ग्रह हैं। यह एक से दूसरी राशि में जाने के लिए काफी समय लेते हैं। शनि का चाल धीमी होने से वजह से लोगों के ऊपर इनका शुभ- अशुभ प्रभाव भी काफी देर रहता है। वैदिक ज्योतिष में शनि का राशि परिवर्तन बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। शनि के राशि परिवर्तन करने से कुछ राशि के लोगों पर साढ़ेसाती और ढैय्या शुरू हो जाती है वहीं कुछ राशि वालों पर पहले से चल रही साढ़ेसाती खत्म हो जाती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 15:53 IST
Shani Rashi Parivartan: इन राशियों पर शुरू होने वाली है साढ़ेसाती और ढैय्या, बचने के लिए ये उपाय #Predictions #ShaniGochar #ShaniGochar2023 #SubahSamachar