Shani: शनि के मीन में आने से मेष राशि के लोगों पर शुरू हुई साढ़ेसाती, प्रभाव से बचने के लिए करें ये काम

Shani: 29 मार्च 2025 को शनि मीन राशि में प्रवेश कर चुके हैं, जो साल का सबसे बड़ा गोचर है। माना जा रहा है कि शनि लगभग 30 वर्षों के बाद मीन राशि में आएं हैं। उनका यह गोचर मकर राशि वालों के लिए बेहद लाभकारी साबित हुआ है। बता दें, शनि के मीन में आने से मकर राशि वालों पर चल रही शनि की साढ़ेसाती समाप्त हो चुकी है। इतना ही नहीं इस गोचर से कर्क और वृश्चिक राशि वालों पर से ढैय्या का प्रभाव भी खत्म हो गया है। लेकिन शनि राशि परिवर्तन से मेष राशि पर शनि की साढ़ेसाती शुरू हो गई है। ज्योतिषियों के अनुसार मेष राशि के लोगों पर 2032 तक शनि की साढ़ेसाती रहेगी। कहते हैं कि साढ़ेसाती होने पर जातक को आर्थिक तंगी, धन से जुड़ी समस्याएं व नौकरी में कई तरह की बाधाएं झेलनी पड़ती हैं। परंतु दशरथकृत शनि स्तोत्र का पाठ करने से साढ़ेसाती के प्रभाव को कम किया जा सकता है। मान्यता है कि इस पाठ से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। ऐसे में आइए इस पाठ के बारे में जानते हैं

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 31, 2025, 14:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shani: शनि के मीन में आने से मेष राशि के लोगों पर शुरू हुई साढ़ेसाती, प्रभाव से बचने के लिए करें ये काम #Religion #National #ShaniGocharInMeenRashi2025 #ShaniGochar2025 #ShaniSadeSatiUpay #ShaniSadeSatiOnMeshRashi #SubahSamachar