Shani Jayanti 2025: शनि जयंती पर शनिदेव को इन उपायों से करें प्रसन्न, खत्म हो जाएंगे सारे दुख
Astro Remedies To Please Shani Dev: हिंदू धर्म और ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को विशेष महत्व प्राप्त है। नवग्रहों में न्याय के प्रतीक माने जाने वाले शनि देव का जन्म ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि को हुआ था, जिसे शनि जयंती के रूप में श्रद्धापूर्वक मनाया जाता है। यह दिन न केवल शनि महाराज की कृपा प्राप्त करने का अवसर होता है, बल्कि शनि दोष जैसे साढ़ेसाती, ढैय्या, या शनि की प्रतिकूल दृष्टि से राहत पाने का उत्तम मुहूर्त भी होता है। Shani Dev Ki Priya Rashi:शनिदेव की विशेष कृपा से इन राशियों का भाग्य बदलता है, मिलता है अपार धन और प्रतिष्ठा धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शनि देव सूर्य देव और उनकी पत्नी छाया के पुत्र हैं। वे कर्म के अनुसार फल देने वाले एकमात्र ऐसे ग्रह देवता हैं, जो न्यायप्रिय और तटस्थ भाव से कार्य करते हैं। इसलिए जो व्यक्ति अपने जीवन में सत्कर्म करता है, ईमानदारी से परिश्रम करता हैऔर दूसरों की सहायता करता है, उस पर शनिदेव की विशेष कृपा बनी रहती है। वहीं, छल-कपट, अत्याचार और अधर्म करने वालों को शनि कठोर दंड भी देते हैं। शनि जयंती के इस अवसर पर कुछ विशेष उपाय करने से शनि देव प्रसन्न होंगे और सभी कष्टों से मुक्ति दिलाएंगे। आइएजानते हैं इन उपायों के बारे में। Bhadra Rajyog:मिथुन राशि में बनेगा भद्र राजयोग, इन राशियों की चमक उठेगी किस्मत
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 17, 2025, 11:19 IST
Shani Jayanti 2025: शनि जयंती पर शनिदेव को इन उपायों से करें प्रसन्न, खत्म हो जाएंगे सारे दुख #Religion #National #ShaniJayanti2025 #AstroRemediesToPleaseShaniDev #ShaniDevKoKhushKarneKeUpay #ShaneDevKoKhushKaiseKarein #ShaniKeUpay #शनिकेउपाय #शनिदेवकोइनउपायोंसेकरेंप्रसन्न #ShaniDevKoKeseKhushKarein #SubahSamachar