Margi Shani: आज शनि होने जा रहे हैं मार्गी, जानें सभी 12 राशियों पर प्रभाव
Saturn direct 28 Nov 2025: ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को न्याय और कर्मफल देने वाला ग्रह माना जाता है। यह कहा जाता है कि यदि व्यक्ति अच्छे कर्म करता है, तो शनि शुभ फल देते हैं और बुरे कर्म करने पर दंड भी। शनि की चाल और स्थिति का जीवन पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है। शनि धीरे-धीरे चलने वाला ग्रह है और लगभग ढाई साल में एक राशि से दूसरी राशि में स्थानांतरित होता है। शनि के राशि परिवर्तन या मार्गी- वक्री होने को ज्योतिष में अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि यह जातकों के जीवन में कामकाज, आर्थिक स्थिति और व्यक्तिगत संघर्षों पर गहरा असर डालता है। Rashifal 2026:नए साल में इन राशि वालों पर रहेगी शनि की नजर, करियर-कारोबार में बढ़ सकतीहैं मुश्किलें वर्तमान में शनि मीन राशि में वक्री थे और 28 नवंबर 2025 की सुबह 9:20 बजे से शनि मार्गी होंगे। 13 जुलाई 2025 से शनि मीन राशि में वक्री चल रहे थे। मार्गी होने के बाद शनि अपनी पूरी शक्ति से सक्रिय हो जाते हैं, जिससे लंबे समय से रुके हुए कार्य और आर्थिक या व्यक्तिगत समस्याएँ धीरे-धीरे सुलझने लगती हैं। शनि की मार्गी चाल 28 नवंबर 2025 से 26 जुलाई 2026 तक रहेगी, जिससे कई राशियों में अटके हुए कार्य पूरे होने और रुकावटों में कमी आने की संभावना बढ़ जाएगी। Surya Nakshatra Gochar 2025:3 दिसंबर से इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत, नौकरी में बनेंगे प्रमोशन के योग
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 27, 2025, 15:15 IST
Margi Shani: आज शनि होने जा रहे हैं मार्गी, जानें सभी 12 राशियों पर प्रभाव #Predictions #National #ShaniMargi #SaturnDirect2025 #SaturnTransitPisces #SaturnDirectTransit #ShaniRetrogradeEnds #SaturnDirect28Nov2025 #ShaniGochar2025 #ShaniEffect2025 #SubahSamachar
