Shaniwar Ke Upay: शनिवार को इस चालीसा के पाठ से दूर होते हैं सभी दुख-दर्द, व्यक्ति को मिलते हैं ये 5 बड़े लाभ
Shaniwar Ke Upay: हिंदू धर्म में शनिवार विशेष महत्व रखता है। यह कर्मफलदाता शनिदेव को समर्पित दिन है। मान्यता है कि, शनिवार को काली चीजों का दान और शनि महाराज की पूजा करने से वे शीघ्र प्रसन्न होते हैं। साथ ही साधक पर अपनी विशेष कृपा बरसाते हैं। हालांकि, शनिवार को शनि चालीसा का पाठ करना अत्यंत शुभ माना गया है। ऐसा करने से शनि दोष, साढ़ेसाती और ढैय्या के प्रभाव में कमी आती हैं। साथ ही जीवन में आ रही बाधाएं दूर होती हैं, मानसिक तनाव कम होता है और कार्यों में स्थिरता व सफलता प्राप्त होती हैं। इस दौरान साधक को बेहतर स्वास्थ्य का भी आशीर्वाद मिलता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनिवार को शनि चालीसा का पाठ करने से शनिदेव का आशीर्वाद मिलता है। साथ ही नकारात्मकता का प्रभाव भी कम होने लगता है। आइए इस शक्तिशाली चालीसा को जानते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 16:03 IST
Shaniwar Ke Upay: शनिवार को इस चालीसा के पाठ से दूर होते हैं सभी दुख-दर्द, व्यक्ति को मिलते हैं ये 5 बड़े लाभ #Religion #National #ShaniwarKeUpay #ShaniwarKeUpayForMoney #ShaniwarKeUpayForBusiness #ShaniChalisaPath #ShaniChalisaPathBenefits #SubahSamachar
