PHOTOS: काशी में दिखा शंकर महादेवन का जादू, शिव के धाम में सुर संगीत पर झूम उठे विदेशी सैलानी

सुरसरि के सुरम्य तट पर श्री काशी विश्वनाथ के धाम में सजी संगीत संध्या में भक्तिरस ने कण-कण में शिवत्व का अहसास कराया। शंकर महादेवन ने बाबा के धाम से उत्तरवाहिनी की आराधना की। सुर संगीत का जादू ऐसा सिर चढ़कर बोला कि विदेशी सैलानी झूम-झूमकर नाच उठे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल समेत कई मंत्री और नेता भी इस दौरान श्रद्धा भाव में मगन नजर आए। मुक्ताकाश मंच पर शंकर महादेवन ने राग छेड़ा तो कड़ाके की ठंड के बीच बैठे लोगों के अंदर ऊर्जा आ गई। गंगा विलास क्रूज की रवानगी की पूर्व संध्या पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में शंकर महादेव ने कर्तव्य गंगा के जरिए सभी को गंगा के प्रति जिम्मेदारियों का अहसास दिलाया। शंकर महादेवन ने शिवपुत्र प्रथमेश की आराधना से सुर सरिता सिंफनी ऑफ गंगा का श्रीगणेश किया। इसके बाद एकदंताय वक्रतुंडाय धीमहिकी संगीतमय धुन पर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। इसके बाद राजराजेश्वर के दरबार में शिव तांडव के स्वरों से धाम का कोना-कोना तरंगित हो उठा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 22:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PHOTOS: काशी में दिखा शंकर महादेवन का जादू, शिव के धाम में सुर संगीत पर झूम उठे विदेशी सैलानी #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #ShankarMahadevan #ShankarMahadevanInVaranasi #VaranasiNews #Lci1 #SubahSamachar