शंकराचार्य की बागेश्वर सरकार को चुनौती: कहा- जोशीमठ आकर धंसकती जमीन को रोककर दिखाएं, फिर मानूंगा चमत्कार
बागेश्वर धाम वाले कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने उनके दिव्य दरबार को चुनौती दी है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंचे शंकराचार्य ने कहा कि चमत्कार दिखाने वाले जोशीमठ आकर धसकती जमीन रोककर दिखाएं। फिर हम उनकी जय, जयकार करेंगे, नमस्कार करेंगे। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद शनिवार को बिलासपुर पहुंचे थे। यह भी पढ़ेंबागेश्वर सरकार ने स्वीकारा नागपुर का चैलेंज: कहा- रायपुर आ जाओ, किराया हम देंगे; बताया छोटी मानसिकता का भगोड़
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2023, 20:40 IST
शंकराचार्य की बागेश्वर सरकार को चुनौती: कहा- जोशीमठ आकर धंसकती जमीन को रोककर दिखाएं, फिर मानूंगा चमत्कार #CityStates #Bilaspur-chhattisgarh #Chhattisgarh #ChhattisgarhNews #ShankaracharyaSwamiAvimukteshwaranand #BageshwarSarkar #BilaspurNews #SubahSamachar