Sharadiya Navratri: मंदिरों में माता के दर्शन करने उमड़े श्रद्धालु, मां ज्वाला की ज्योतियों के लाइव दर्शन
शारदीय नवरात्र आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि गुरुवार से शारदीय नवरात्र शुरू हो गए हैं। हिमाचल के शक्तिपीठों सहित अन्य माता के अन्य मंदिरों में गुरुवार सुबह से ही श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शन करने पहुंचे। मंदिरों को फूलों से भव्य तरीके से सजाया गया है। ज्वालाजी, बज्रेश्वरी, चामुंडा, नयनादेवी और चिंतपूर्णी मंदिर में सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं। प्रदेश के अन्य मंदिरों के भी तड़के 4 और 5 बजे से कपाट खोले गए। मां ज्वाला की ज्योतियों के लाइव दर्शन शहर और मंदिर में लगी एलईडी पर लगातार होता रहेगा। श्रीनयनादेवी की पांच पहर की आरती होगी। माता चिंतपूर्णी जी के कपाट 24 घंटे खुले रहेंगे, ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को व्यवस्थित तरीके से दर्शन हों। आधी रात कुछ देर के लिए मंदिर की साफ-सफाई के दौरान दर्शन नहीं होंगे। कांगड़ा की तीनों शक्तिपीठों को रंग-बिरंगे फूलों और लाइटों से सजाया गया है। नवरात्र में मंदिर के गर्भ गृह में नारियल ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। श्रीनयनादेवी की सुबह मंगल आरती, प्रातकालीन श्रृंगार आरती, मध्याह्न आरती, सायंकालीन आरती और शयन आरती की जाएगी। मंगल आरती में मेवे का भोग, शृंगार आरती में हलवा एवं बर्फी का प्रसाद, मध्याह्न आरती में राजसी भोग लगाया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 03, 2024, 11:21 IST
Sharadiya Navratri: मंदिरों में माता के दर्शन करने उमड़े श्रद्धालु, मां ज्वाला की ज्योतियों के लाइव दर्शन #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #SharadiyaNavratri2024 #SubahSamachar