Mau News: फुटबॉल में शारदा नारायन और स्टेडियम मऊ की टीम ने मारी बाजी

मऊ। एएफसी महिला फुटबाल दिवस पर बुधवार को नगर के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में एएफसी महिला फुटबाल मैत्री मैच का आयोजन किया गया। फुटबाल मैच शारदा नारायण फुटबाल एकेडमी, बेल्थरा रोड, बलिया, डीएफए और मिर्जापुर के बीच खेला गया। बालक वर्ग के मैच का उद्घाटन निशी सब्बरवाल और बालिका वर्ग केे मैच का उद्घाटन सिटी मजिस्ट्रेट नितीश सिंह ने किया। इसमें शारदा नारायण फुटबाल एकेडमी ने मिर्जापुर को 1-0 से पराजित किया। इसके पूर्व जूनियर बालकों वर्ग में मऊ की टीम ने कोपागंज को 1-0 से पराजित किया। बालिकाओं से शारदा नारायण एकेडमी की खिलाड़ी सारिकता और बालकों वर्ग में स्टेडियम मऊ टीम के खिलाड़ी दिव्यांश सिंह को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया। डॉ. संजय सिंह और डॉ. एकिका सिंह ने विजयी टीमों को पुरस्कार वितरीत किया। इस अवसर पर ओमेंद्र सिंह, मुकेश कुमार सब्बरवाल, साबिर खान, सेराज, आबिद अख्तर, अश्वनी सिंह, डा. अमित सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mau News: फुटबॉल में शारदा नारायन और स्टेडियम मऊ की टीम ने मारी बाजी #MauNews #ShardaNarayanAndStadiumMau'sTeamWonInFootball #SubahSamachar