Shardiya Navratri 2025: आज से शारदीय नवरात्रि शुरू, कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि समेत सब कुछ
Shardiya Navratri 2025 Ghatasthapana Puja Vidhi:शक्ति की आराधना और आध्यात्मिक ऊर्जा का महापर्व शारदीय नवरात्रि आज, यानी 22 सितंबर 2025, सोमवार से प्रारंभ हो गया है। पूरे नौ दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में मां दुर्गा के नौ दिव्य स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाएगी और मां दुर्गा की भक्ति में पूरा देश डूबा रहेगा। यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। आज पहले दिन प्रतिपदा तिथि पर, शुभ मुहूर्त में घटस्थापना (कलश स्थापना) के साथ मां शैलपुत्री की पूजा की जाएगी। मान्यता है कि इन नौ दिनों में व्रत, पूजा और साधना करने से साधक को देवी की असीम कृपा प्राप्त होती है और उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। आइए इस लेख में कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, महत्व से लेकर इस पर्व से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 21, 2025, 15:14 IST
Shardiya Navratri 2025: आज से शारदीय नवरात्रि शुरू, कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि समेत सब कुछ #Festivals #National #ShardiyaNavratri2025KalashSthapanaMuhurat #शारदीयनवरात्रि2025कबहै #नवरात्रिकलशस्थापनाविधि(navratriKalashSthapan #GhatasthapanaPujaVidhiAtHome #NavratriFirstDayPujaGuide #मांशैलपुत्रीपूजाविधिऔरमंत्र(maaShailputriP #नवरात्रिमेंजौबोनेकामहत्व #MataKiSawariNavratri2025 #SubahSamachar