Maha Ashtami 2025: दुर्गा अष्टमी के दिन न करें ये गलती, व्रत हो सकता है खंडित
Shardiya Navratri 2025: हिंदू धर्म में नवरात्रि का पर्व बड़ी ही श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता है। चैत्र और शारदीय नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा और उनके नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है। इस बार यह पर्व खास माना जा रहा है क्योंकि नौ दिनों की बजाय यह दस दिन तक चल रहा है। इस बार दुर्गा अष्टमी 30 सितंबर को और नवमी की पूजा 1 अक्तूबर को संपन्न होगी। नवरात्रि के इन दोनों दिनों का अत्यधिक महत्व है। अष्टमी का दिन मां दुर्गा के पूजन का सबसे श्रेष्ठ दिन माना जाता है। कुछ लोग अष्टमी को व्रत खोलते हैं जबकि कुछ नवमी को पारण करते हैं। यही कारण है कि कई बार लोग उलझन में पड़ जाते हैं कि व्रत का समापन कब किया जाए। Shardiya Navratri 2025:नवरात्रि के इस उपाय से शांत होते हैं ग्रह दोष, जानें कन्या पूजन का नवग्रहों से संबंध Kanya Pujan 2025:कन्या पूजन में नवदुर्गा का प्रत्येक रूप है खास, जानें कंजक पूजन का महत्व और लाभ
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2025, 16:34 IST
Maha Ashtami 2025: दुर्गा अष्टमी के दिन न करें ये गलती, व्रत हो सकता है खंडित #Festivals #National #Navratri #ShardiyaNavratri #ShardiyaNavratri2025 #DurgaAshtami #SubahSamachar