Shardiya Navratri 2024: नवरात्रि के नौ दिन पहनें इन 9 रंगों के कपड़े, पूरे परिवार पर रहेगी मां दुर्गा की कृपा

Shardiya Navratri 2024: आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि आरंभ होगी। इस हिन्दी माह में पड़ने वाली नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि के नाम से जाना जाता है। शारदीय नवरात्रि 3 अक्तूबर से आरंभ होगी और इसका समापन 11 अक्तूबर को होगा। नवरात्रि के 9 दिन भक्तों के लिए बेहद खास होते हैं। प्रतिपदा से लेकार नवमी तिथि तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना की जाती है। इन 9 दिनों में मां दुर्गा का स्वागत पूरे हर्षोल्लास के साथ करते हैं। किसी स्थान पर गरबा तो कहीं डांडिया की धूम रहती है। इतना ही नहीं लोग रंग बिरंगे वस्त्र भी धारण करते है। यदि नवरात्रि के 9 दिन हम मां के नव स्वरूपण के प्रिय रंग धारण करें तो मां का आशीर्वाद सदैव अपने भक्त पर बना रहेगा। आइए जानते हैं कि नवरात्रि के इन नौ दिनों में हमें किस दिन कौन से रंग के वस्त्र धरण करके मां दुर्गा की आराधना अरनी चाहिए। आज हम आपको भी बताएंगे कि नवरात्रि के इन 9 दिनों में आपको किन-किन रंगों के कपड़े पहनकर मां दुर्गा की पूजा करनी चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 13:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shardiya Navratri 2024: नवरात्रि के नौ दिन पहनें इन 9 रंगों के कपड़े, पूरे परिवार पर रहेगी मां दुर्गा की कृपा #Festivals #National #ShardiyaNavratri #ShardiyaNavratri2024 #NineColorsImportance #ImportanceOf9Days #SubahSamachar