Navratri Special Outfit: इस नवरात्रि दफ्तर में दिखाएं अपना खूबसूरत एथनिक अवतार, पहनकर जाएं ऐसी साड़ी और सूट
Navratri Special Outfit: आज यानी कि 3 अक्तूबर से शारदीय नवरात्रि का आरंभ हो गया है। नवरात्रि के नौ दिन लोग मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना करते हैं। ऐसी मान्यता है कि अगर आप इन नौ दिनों में मां दुर्गा को प्रसन्न करेंगे, तो आपकी हर मनोकामना पूरी होगी। ऐसे में लोग अपने घरों में माता रानी की स्थापना करते हैं। कई जगहों पर शारदीय नवरात्रि के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते हैं। बहुत से तो प्राइवेट दफ्तरों में भी नवरात्रि में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होता है। अगर आपके दफ्तर में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है तो इंडो वेस्टर्न या वेस्टर्न पहनने की जगह सूट और साड़ी पहनकर अपना सादगी भरा और खूबसूरत अंदाज दिखाएं। यहां हम आपको मशहूर अभिनेत्री विद्या बालन और काजोल के कुछ ऐसे साड़ी और सूट लुक दिखाने जा रहे हैं, जिससे टिप्स लेकर आप भी तैयार हो सकती हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 03, 2024, 10:05 IST
Navratri Special Outfit: इस नवरात्रि दफ्तर में दिखाएं अपना खूबसूरत एथनिक अवतार, पहनकर जाएं ऐसी साड़ी और सूट #Fashion #National #ShardiyaNavratri2024 #NavratriCelebration #Navratri2024 #UjalaUtsav #SubahSamachar