Team India: शार्दुल ने ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर तोड़ी चुप्पी, रणजी के इस सत्र में बनाए 402 रन और झटके 33 विकेट

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुने जाने पर शार्दुल ठाकुर ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि एक पेशेवर क्रिकेटर की जिंदगी में उतार चढ़ाव आते रहते हैं। हालांकि, उनका नहीं चुना जाना परेशान करने वाला था। शार्दुल ने इसका जवाब इस सत्र के रणजी ट्रॉफी में दिया है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 33 विकेट झटके हैं और साथ ही 402 रन बनाए। अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से उन्होंने सभी का दिल जीता। भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3-1 से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। शार्दुल ठाकुर देश के शीर्ष ऑलराउंडर्स में से एक हैं। उन्होंने भारत के लिए 11 टेस्ट, 47 वनडे और 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। हालांकि, उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए पिछला मैच दिसंबर, 2023 में दक्षिण अफ्रीका में खेला था। तब से शार्दुल का उपयोग किसी भी प्रारूप में नहीं किया गया है। वह ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए टीम में भी नहीं थे। उन्होंने अब अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे की अनदेखी पर खुल कर बात की है और कहा है कि वह भारत के इंग्लैंड दौरे का इंतजार कर रहे हैं, जो कि जून में खेला जाना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 14, 2025, 12:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Team India: शार्दुल ने ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर तोड़ी चुप्पी, रणजी के इस सत्र में बनाए 402 रन और झटके 33 विकेट #CricketNews #International #ShardulThakur #ShardulThakurBrokeSilence #AustraliaTour #Scored402Runs #Took33Wickets #RanjiTrophy #SubahSamachar