Sensex Opening Bell: लाल निशान पर खुला बाजार; सेंसेक्स 100 अंक कमजोर हुआ, निफ्टी 18200 के नीचे

हफ्ते के दूसरे कारेाबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के साथ शुरुआत हुई। इस दौरान सेंसेक्स करीब 100 अंकों तक कमजोर हो गया है। फिलहाल सेंसेक्स 141.24 अंकों की गिरावट के साथ 61,026.55 अंकाें पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 43.60 अंक कमजोर होकर 18,156.25 अंकों पर कारोबार कर रहा है।सेंसेक्स मंगलवार को 92 अंकों की गिरावट के साथ 61075 पर जबकि निफ्टी 34 अंकों की गिरावट के साथ 18163 के लेवल पर खुला। बैंक निफ्टी में 51 अंकों की गिरावट के साथ 43151 के स्तर पर कारोबार शुरू हुआ। # मंगलवार को बाजार खुलते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों हाल

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 09:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sensex Opening Bell: लाल निशान पर खुला बाजार; सेंसेक्स 100 अंक कमजोर हुआ, निफ्टी 18200 के नीचे #Bazar #BusinessDiary #National #SensexOpeningBell #SubahSamachar