Sensex Closing Bell: गिरावट के बाद संभला बाजार, सेंसेक्स 361 अंक चढ़ा, निफ्टी 18100 के पार पहुंचा

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में एक बार फिर उतार-चढ़ाव का दौर दिखा। मंगलवार की सुबह हरे निशान में बाजार खुलने के बाद ऊपरी स्तरों से बिकवाली दिखी और बाजार लाल निशान पर पहुंच गया। हालांकि निचले स्तरों से फिर बाजार को सहारा मिला और कारोबार बंद होते समय सेंसेक्स 399.65 अंकों की मजबूती के साथ 60,966.07 अंकों पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 127.15 अंकों की बढ़त के साथ18,141.75 अंकों के लेवल पर बंद होने में सफल रहा। # मेटल सेक्टर के शेयरों में दिखी 4.23% की मजबूती, टाटा स्टील 6% चढ़ा मंगलवार को बाजार में मेटल सेक्टर के शेयरों में 4.23 फीसदी की तेजी दिखी। पीएसयू बैंकों के शेयर भी 1.29 फीसदी चढ़े। वहीं, रियल्टी सेक्टर के शेयरों में 1.25 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 0.88 फीसदी की तेजी आई। सेंसेक्स के टॉप-30 में 25 शेयर तेजी के साथ और पांच शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। आज के कारोबारी सेशन में टाटा स्टील के शेयरों में 6 फीसदी की मजबूती देखने को मिली। टाटा मोटर्स के शेयर भी 2.7 प्रतिशत उछले। इसके अलावा एशियन पेंट्रस, विप्रो और एलएंडटी के शेयरों ने मजबूती दिखाई। डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे की गिरावट के साथ 82.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। # मंगलवार को बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2022, 15:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sensex Closing Bell: गिरावट के बाद संभला बाजार, सेंसेक्स 361 अंक चढ़ा, निफ्टी 18100 के पार पहुंचा #BusinessDiary #National #SensexClosingBell #ShareMarketClosingToday #Sensex #Nifty #Nifty50 #ShareMarketUpdate #SubahSamachar