Share Market Opening Bell: घरेलू शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सकरात्मक रुख के साथ खुलकर लुढ़के सेंसेक्स-निफ्टी
घरेलू शेयर बाजार में हरियाली बरकरार है। लगातार आठवें कारोबारी दिन बाजार में सकारात्मक रुख के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150.68 अंक चढ़कर 78,167.87 अंक पर कारोबार करता दिखा। ऐसे ही निफ्टी 67.85 अंक चढ़कर 23,736.50 अंक पर आ गया। इसके अलावाशुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे गिरकर 85.77 डॉलरपर आ गया। यह भी पढ़ें-पीएफ धारक यूपीआई-एटीएम से एक लाख रुपये तक निकाल सकेंगे; दावा प्रक्रिया का समय भी घटकर तीन दिन रह जाएगा सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 26, 2025, 09:19 IST
Share Market Opening Bell: घरेलू शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सकरात्मक रुख के साथ खुलकर लुढ़के सेंसेक्स-निफ्टी #BusinessDiary #National #ShareMarket #StockMarket #ShareMarketOpeningBell #Sensex #Nifty #RupeeDollar #GoldSilverRate #SubahSamachar