Share Market Opening Bell: एससीओ की बैठक के बीच उछला शेयर बाजार; नए वैश्विक समीकरणों से सेंसेक्स-निफ्टी गुलजार

शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में भारत, चीन और रूस के एक मंच पर आने के बाद बाजार ने सकारात्मक रुख के साथ शुरुआत की। नए वैश्विक समीकरणों की उम्मीद के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 343.46 अंक चढ़कर 80,153.11 पर पहुंचा। ऐसे ही निफ्टी 105.8 अंक बढ़कर 24,532.65 पर आ गया। इसके अलावा शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे गिरकर 88.26 पर खुला। सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल एनएसई के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 09:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Share Market Opening Bell: एससीओ की बैठक के बीच उछला शेयर बाजार; नए वैश्विक समीकरणों से सेंसेक्स-निफ्टी गुलजार #Bazar #BusinessDiary #National #SubahSamachar