Share Market: यूएस फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद; मजबूत वैश्विक रुझानों से बाजार में तेजी
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से इस महीने के अंत में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के बीच वैश्विक बाजारों में मजबूत रुझानों के चलते सोमवार को शेयर बाजार में हरियाली दिखी। शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दर्ज की गई। जीएसटी दरों में हालिया कटौती की घोषणा ने भी शुरुआती कारोबार में बाजार की उम्मीद को बढ़ाया। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 296.26 अंक चढ़कर 81,007.02 पर पहुंच गया, जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 90.35 अंक चढ़कर 24,831.35 पर आ गया। किसे फायदा-किसे नुकसान सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदानी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और पावर ग्रिड के शेयरों में तेजी रही। हालांकि, एशियन पेंट्स, ट्रेंट, भारती एयरटेल और टाइटन के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,304.91 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,821.23 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल एनएसई के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर एशियाई और अमेरिकी बाजारों का हाल एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.19 प्रतिशत बढ़कर 66.29 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। 'बाजार की धारणा को बल मिलने की संभावना' जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, '22 सितंबर के बाद जब नई जीएसटी दरें लागू होंगी तो मांग में भारी उछाल आएगा, खासकर ऑटोमोबाइल और टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं की। इससे बाजार की धारणा को बल मिलने की संभावना है।' श्रम आंकड़ों ने कटौती की उम्मीदों को किया मजबूत अगस्त की गैर-कृषि पेरोल रिपोर्ट से पता चला है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में केवल 22,000 नौकरियां जुड़ीं, जबकि बेरोजगारी दर 4.2 प्रतिशत से बढ़कर 4.3 प्रतिशत हो गई। इस कमजोर श्रम आंकड़ों ने अमेरिकी फेड की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को मजबूत किया है। मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (अनुसंधान) प्रशांत तापसे ने कहा, 'फेडरल रिजर्व द्वारा 17 सितंबर की बैठक में ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की उम्मीद है।'
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 09:24 IST
Share Market: यूएस फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद; मजबूत वैश्विक रुझानों से बाजार में तेजी #Bazar #BusinessDiary #National #SubahSamachar