Jammu News: नेत्र विज्ञान में नवीनतम प्रगति पर साझा की विशेषज्ञता
संवाद न्यूज एजेंसीविजयपुर। एम्स जम्मू के नेत्र विज्ञान विभाग ने राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान अकादमी के तत्वावधान में नेत्र विज्ञान में हालिया प्रगति पर सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस शैक्षणिक कार्यक्रम में भारत भर के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों के प्रतिष्ठित संकाय एक साथ आए। उन्होंने नेत्र विज्ञान में नवीनतम प्रगति पर अपनी विशेषज्ञता साझा की। एम्स जम्मू के कार्यकारी निदेशक और सीईओ प्रो. (डॉ.) शक्ति कुमार गुप्ता ने संरक्षक के रूप में कार्य किया। उद्घाटन भाषण में उन्होंने अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और नेत्र रोग विशेषज्ञों को क्षेत्र के प्रसिद्ध विशेषज्ञों से बातचीत करने और सीखने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए एम्स जम्मू की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नेत्र विज्ञान में अत्याधुनिक विकास के साथ चिकित्सा पेशेवरों को अपडेट रखने में इस तरह की पहल महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस कार्यक्रम का सह-संरक्षक एम्स जम्मू के एमएस और डीन (शोध) लेफ्टिनेंट जनरल सुनील कांत थे, जबकि एम्स जम्मू की डीन (अकादमिक) प्रो. मीता गुप्ता ने एनएएमएस नोडल अधिकारी के रूप में कार्य किया। कार्यक्रम के दौरान प्रो. उमेश कपिल ने एनएएमएस का प्रतिनिधित्व किया। सीएमई में प्रो. जे.एस. सहित प्रतिष्ठित अतिथि वक्ता शामिल थे। एम्स दिल्ली के आर.पी. सेंटर के पूर्व प्रमुख टिटियाल ने मोतियाबिंद सर्जरी और आईओएलएस में हाल के रुझानों पर बात की। एम्स दिल्ली के आर.पी. सेंटर की प्रमुख प्रो. राधिका टंडन ने आई बैंकिंग और कॉर्नियल डोनेशन पर व्याख्यान दिया। पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ से प्रो. विशाली गुप्ता, चेन्नई के शंकर नेत्रालय से प्रो. ज्योतिर्मय बिस्वास और एम्स दिल्ली के आर.पी. सेंटर से प्रो. प्रदीप वेंकटेश ने भी महत्वपूर्ण प्रस्तुति दी। इससे प्रतिभागियों को बहुमूल्य प्राप्त हुआ। एम्स जम्मू के नेत्र रोग विभाग की अतिरिक्त प्रोफेसर एवं प्रमुख डॉ. भवानी रैना के नेतृत्व में स्थानीय आयोजन समिति ने डॉ. नितिन कुमार, एसोसिएट प्रोफेसर और डॉ. नाजिया अंजुम और डॉ. रिधम नंदा, सहायक प्रोफेसरों के साथ मिलकर कार्यक्रम का सुचारू संचालन सुनिश्चित किया। जीएमसी जम्मू, एएससीओएमएस, जीएमसी श्रीनगर, जीएमसी कठुआ और जीएमसी डोडा के शिक्षकों और निवासियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 05, 2025, 02:42 IST
Jammu News: नेत्र विज्ञान में नवीनतम प्रगति पर साझा की विशेषज्ञता #SharesExpertiseOnLatestAdvancesInOphthalmology #SubahSamachar