Bijnor News: लंबी कूद में शारिक और आकांक्षा ने पाया पहला स्थान
- नहेरू युवा केंद्र की ओर से नूरपुर ब्लॉक की प्रतियोगिताओं का आयोजन संवाद न्यूज एजेंसीबिजनौर। नहेरू युवा केंद्र की ओर से नूरपुर ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें अलग-अलग खेलों में महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। लंबी कूद में शारिक और आकांक्षा प्रथम स्थान पर रहे। बुधवार को नूरपुर ब्लॉक के गांव चहेला में शकुंतला देवी बालकिशन स्मारक इंटर कॉलेज में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता का आयोजन जिला युवा अधिकारी नम्रता कौशल के निर्देशानुसार राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवक नकुल कुमार ने कराया। प्रतियोगतिा का शुभारंभ प्रधानाचार्य लोकेंद्र कुमार, राजीव सिंह, प्रदीप कुमार ने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया। प्रधानाचार्य लोकेंद्र कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता का यह उद्देश्य हारना और जीतना नहीं है। बल्कि युवाओं को रोजाना कम से कम आधा घंटा शारीरिक स्वास्थ्य गतिविधि करने का संदेश देना है। गोला फेंक में चांद खान और सैश्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ में चांदनी और 400 मीटर दौड़ में शरिक प्रथम रहा। इसके अलावा कबड्डी, वॉलीबाल, रस्साकसी प्रतियोगिता भी हुई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2023, 23:46 IST
Bijnor News: लंबी कूद में शारिक और आकांक्षा ने पाया पहला स्थान #ShariqAndAkankshaGotFirstPlaceInLongJump #SubahSamachar