Tharoor: 'सांसद पर हमला लोकतंत्र के खिलाफ सीधी कार्रवाई', कांग्रेस नेता पर पुलिस एक्शन पर भड़के थरूर
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने केरल के वडाकरा से कांग्रेस सांसद शफी परमबिल पर एक विरोध प्रदर्शन के दौरान हुए कथित हमले की कड़ी निंदा की है, उन्होंने कांग्रेस सांसद पर हमले को अस्वीकार्य बताया और कहा कि सांसद पर हमला लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला है। थरूर ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्षी सांसदों को बिना किसी डर और बिना किसी कानूनी कार्यवाही की चिंता के विरोध प्रदर्शन करने की इजाजत होनी चाहिए। थरूर ने कांग्रेस सांसद पर हमले की निंदा की सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में शशि थरूर ने लिखा कि 'सांसद शफी परमबिल पर एक विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस का हमला पूरी तरह से अस्वीकार्य है। एक लोकतंत्र में सांसदों को खासकर जो विपक्ष में हैं, बिना किसी डर के विरोध प्रदर्शन करने की इजाजत होनी चाहिए। ऐसी कार्रवाई लोकतांत्रिक मूल्यों और कानूनी सुरक्षा का उल्लंघन करती हैं। इस मामले में सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। जब सांसदों को विरोध प्रदर्शन करने के लिए निशाना बनाया जाता है यह लोकतांत्रिक जवाबदेही को कमजोर करता है। पुलिस की एक सांसद के खिलाफ निर्ममता न सिर्फ गलत है बल्कि यह लोकतंत्र पर सीधा हमला है।' थरूर ने ये भी कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मामले को संसद की विशेषाधिकार समिति के सामने रखेगी। उन्होंने कहा कि 'भारत एक संसदीय लोकतंत्र है, जहां सांसद कानून से ऊपर नहीं हैं, लेकिन उन्हें कानून में कुछ छूट मिली हुई है, जिससे वे अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों को बिना किसी डर के पूरा कर सकें। कांग्रेस इस मामले को संसद की विशेषाधिकार समिति के सामने उठाएगी।' केरल में भिड़े यूडीएफ और एलडीएफ कार्यकर्ता पेरमबरा में हिंसक प्रदर्शनों के लिए केरल पुलिस ने भी कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिनमें शफी परमबिल का नाम भी शामिल है। वहीं एलडीएफ कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है, जिन्होंने गैरकानूनी तरीके से सड़कों को जाम किया और यातायात को रोका। ये भी पढ़ें-Indigo:दिल्ली से चीन के ग्वांगझू के लिए इंडिगो की सीधी उड़ान 10 नवंबर से, और बढ़ेंगे व्यापार-पर्यटन के अवसर पेरमबरा में हाल के दिनों में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ और सीपीएम के नेतृत्व वाले एलडीएफ गठबंधन के कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़पें हुई हैं, इसके खिलाफ ही यूडीएफ कार्यकर्ता और नेता विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसी विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस के साथ हुई झड़प में कांग्रेस सांसद घायल हो गए और उनकी नाक की हड्डी टूट गई है। जिसके बाद कांग्रेस सांसद की आपात सर्जरी करनी पड़ी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 07:38 IST
Tharoor: 'सांसद पर हमला लोकतंत्र के खिलाफ सीधी कार्रवाई', कांग्रेस नेता पर पुलिस एक्शन पर भड़के थरूर #IndiaNews #National #ShashiTharoor #ShafiParambil #Kerala #SubahSamachar