दुर्गापुर दुष्कर्म: 'उसकी हालत स्थिर है...सख्त कार्रवाई की जाएगी', पीड़िता से मुलाकात के बाद एसडीओ का बयान
दुर्गापुर मेडिकल कॉलेज सामूहिक दुष्कर्म के मामले की पीड़िता से मिलने के बाद डिप्टी मजिस्ट्रेट और एसडीओ दुर्गापुर रंजना रॉय ने बताया है कि पीड़िता की हालत स्थिर है और उसकी मां उसके साथ है। शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए, रंजना रॉय ने कहा, 'हम उसे पूरा सहयोग दे रहे हैं और हमने उन्हें आश्वासन दिया है कि कार्रवाई की जाएगी।' दुर्गापुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज की द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पीड़िता, जो मेडिकल की छात्रा है, ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली है। यह भी पढ़ें - Kolkata: कोलकाता में सिक्किम के पांच आदिवासी छात्रों के साथ मारपीट, जाति पूछकर किया हमला; मामला दर्ज
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 07:32 IST
दुर्गापुर दुष्कर्म: 'उसकी हालत स्थिर है...सख्त कार्रवाई की जाएगी', पीड़िता से मुलाकात के बाद एसडीओ का बयान #IndiaNews #National #WestBengal #PaschimBardhaman #DurgapurMolestation #SdoDurgapur #MolestationCase #MedicalStudent #Jaleswar #OdishaCm #SubahSamachar