Jabalpur News: प्रेमी को खुश करने छात्रा ने भेजा था खुद का न्यूड वीडियो; पुलिस ने उसे भी बनाया आरोपी

जबलपुर में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी, डिजाइन और विनिर्माण संस्थान (IIITDM) में हुए एमएमएस कांड की जांच में नया मोड़ आया है। आरोपी छात्रा ने अपने प्रेमी को खुश करने के लिए खुद का न्यूड वीडियो भी उसे भेजा था। पुलिस ने छात्रा के दिल्ली निवासी प्रेमी युवक को भी मामले में आरोपी बनाया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम को दिल्ली रवाना किया गया है। खमरिया थाना प्रभारी सरोजनी टोप्पो ने बताया कि मूलतः गोंदिया निवासी आरोपी छात्रा सेकंड ईयर में पढ़ती है। वह कॉलेज कैंपस में स्थित नागार्जुन महिला छात्रावास में रहती थी। रविवार की सुबह वह सरस्वती छात्रावास के कॉमन टॉयलेट में गई, जो ऊपर से खुला रहता है। छात्रा ने बाथरूम में लगे नल के पाइप पर खड़े होकर दूसरे बाथरूम में स्नान कर रही सीनियर छात्रा का अश्लील वीडियो बनाया। इस दौरान सीनियर छात्राओं ने उसे देख लिया था। आरोपी छात्रा ने वह वीडियो दिल्ली निवासी प्रेमी को भेजकर डिलीट कर दिया था। वीडियो की रिकवरी न हो सके, इसके लिए उसने उसे क्लाउड से भी डिलीट कर दिया था। ये भी पढ़ें:मध्य प्रदेश में आज भी जारी रहेगा बारिश का दौर, 40 जिलों में अलर्ट,10 तक एक्टिव रहेगा सिस्टम आरोपी छात्रा ने पूछताछ में बताया कि दिल्ली निवासी आदित्य शर्मा से वह दिसंबर महीने में सोशल मीडिया पर कॉमन स्टडी के माध्यम से मिली थी। आदित्य बीई प्रथम वर्ष का छात्र है। पहले दोनों की दोस्ती हुई जो बाद में प्यार में बदल गई थी। छात्रा प्रेमी से मिलने तीन-चार बार दिल्ली गई थी। प्रेमी युवक ने उससे संबंध बनाए रखने के लिए कुछ सनसनीखेज और नया करने के लिए कहा था। आरोपी छात्रा ने प्रेमी के कहने पर ही साथी छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाकर उसे भेजे थे। मोबाइल फोन में उसके खुद के भी अश्लील वीडियो मिले हैं, जो उसने अपने प्रेमी को भेजे थे। इसके अलावा कुछ अन्य लड़कियों के अश्लील स्क्रीनशॉट भी मिले हैं। ये भी पढ़ें:नमकीन के नीचे निकली नोटों की गड्डियां, गिनने में बीत गए घंटों, पुलिस भी हैरान पुलिस ने मामले में आरोपी छात्रा और उसके दिल्ली निवासी प्रेमी आदित्य शर्मा के खिलाफ धारा 354(सी), 294, 500, 509 सहित आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी छात्रा का मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त कर लिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 06, 2025, 22:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jabalpur News: प्रेमी को खुश करने छात्रा ने भेजा था खुद का न्यूड वीडियो; पुलिस ने उसे भी बनाया आरोपी #CityStates #Jabalpur #MadhyaPradesh #SubahSamachar