Ghazipur News: नलकूप के पट्टे में चादर फंसा, किसान की मौत
मरदह थाना क्षेत्र के बोगना गांव में मंगलवार को नलकूप के पट्टे में चादर फंसकर दम घुटने से भाजपा बिरनो मंडल उपाध्यक्ष के पिता की मौत हो गई। परिजनों के रोने- बिलखने से माहौल गमगीन हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव निवासी किसान राणा प्रताप सिंह उर्फ रानू (62) प्रतिदिन की तरह सुबह अपने नलकूप पर कार्य कर रहे थे। ठंड से बचने के लिए गले में चादर लपेटे हुए थे। अचानक चादर नलकूप के पट्टे में उलझ गया। वहां मौजूद लोग जब तक नलकूप बंद करते, तब-तक दम घुटने से उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक दो भाइयों में छोटे थे। उनके दो पुत्र हैं। घटना की जानकारी होते ही गांव सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोग एवं महिलाएं एकत्र हो गए। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर शव का पंचनामा भरकर विधिक कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष दुष्यंत सिंह बताया कि पंचनामा के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2023, 23:38 IST
Ghazipur News: नलकूप के पट्टे में चादर फंसा, किसान की मौत #GhazipurNews #GhazipurCrime #Ghazipur #GhazipurAccident #SubahSamachar