पंजाबी फिल्म इक कुड़ी का ट्रेलर रिलीज, परफेक्ट दूल्हे की तलाश में निकलीं शहनाज गिल

शहनाज गिल अपनी अपकमिंग पंजाबी फिल्म इक कुड़ी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इस फिल्म का ट्रेलर एक्ट्रेस ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पेज पर साझा किया है। फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है। इसमें कॉमेडी, ड्रामा, इमोशन, लव एंगल सबकुछ है। दूल्हे को परखने निकलीं इक कुड़ी शहनाज गिल की फिल्म इक कुड़ी एक आम लड़की की कहानी है, जिसकी शादी पैरेंट्स करना चाहते हैं। एक रिश्ता पक्का भी हो जाता है। लेकिन फिल्म की हीरोइन यानी शहनाज का किरदार अपने होने वाले दूल्हे को परखना चाहता है। इसके लिए वह परिवार के साथ मिलकर एक अलग ही प्लान बनाती है। यही से शुरू होती है फिल्म में ड्रामा, रोमांस और कॉमेडी की ट्रिपल डोज। View this post on Instagram A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 22, 2025, 15:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पंजाबी फिल्म इक कुड़ी का ट्रेलर रिलीज, परफेक्ट दूल्हे की तलाश में निकलीं शहनाज गिल #Entertainment #ShehnaazGill #ShehnaazGillPunjabiFilmIkkKudi #PunjabiFilmIkkKudi #PunjabiFilmIkkKudiTrailer #SubahSamachar