Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन की नई पारी की हुई शुरुआत, 'शहजादा' में अभिनय के साथ आजमाएंगे प्रोडक्शन में हाथ
बीते साल अपनी बेहतरीन अदाकारी और चुलबुले अंदाज से कार्तिक आर्यन ने लोगों का दिल बखूबी जीता है। फिल्मी पर्दे पर भूतों को भगाने वाले 'रूह बाबा' से लेकर खौफनाक डेंटिस्ट 'फ्रैडी' तक कार्तिक ने इन दोनों ही किरदारों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया, जिस की बदौलत उनका बीता साल काफी शानदार रहा है। ऐसे में अब अभिनेता की नजर उनके 2023 को बेहतरीन बनाने पर है। कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म 'शहजादा' से इस साल फरवरी में खाता खोलने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट पास आती जा रही है, वैसे-वैसे इससे जुड़े रोचक तथ्य भी सामने आ रहे हैं। जहां फिल्म के ट्रेलर को लेकर पहले ही एक जानकारी आ चुकी है, वहीं अब 'शहजादा' से जुड़ा एक और बड़ा अप्डेट सामने आ रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2023, 20:26 IST
Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन की नई पारी की हुई शुरुआत, 'शहजादा' में अभिनय के साथ आजमाएंगे प्रोडक्शन में हाथ #Bollywood #National #SubahSamachar