Rajasthan: शेखावत बोले- हम सौभाग्यशाली, जोधपुर को मिली जी-20 की मेजबानी, देश के 80 शहरों में होंगी बैठकें
केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि अब तक अक्सर ऐसा होता था कि अंतरराष्ट्रीय मंचों के सदस्यों की बैठक देश की राजधानी दिल्ली और कुछ बड़े शहरों तक सीमित होती थी। इस बार जी-20 की अध्यक्षता भारत कर रहा है, इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन बैठकों को भारत के अलग-अलग शहरों में करने का निर्णय किया है। सालभर में 200 से ज्यादा बैठकें होंगी, जो देश के 80 शहरों में होंगी। शेखावत ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि जोधपुर को भी जी-20 बैठक की मेजबानी का अवसर मिला है। जोधपुर में आने वाले अतिथियों का शहर के सभी लोग स्वागत करेंगे और शहर की उन्नत, समृद्ध मेहमान नवाजी की परम्परा से अतिथियों को परिचित कराएंगे। हम सब मिलकर शहर की सफाई व्यवस्था और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग करेंगे। निकम्मा, धोखेबाज सहित कई विशेषण मुझे भी मिल चुके शेखावत ने हाल ही में मुख्यमंत्री गहलोत की ओर से कही गई एक टिप्पणी- कांग्रेस में एक बड़ा कोरोना आ गया, पर कुछ कहने से इनकार कर दिया। हालांकि, उन्होंने कहा कि कोरोना के अलावा निकम्मा, धोखेबाज सहित कई विशेषण मुझे भी मिल चुके। शेखावत ने ली अधिकारियों की बैठक केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने जी-20 की बैठक को लेकर जोधपुर सर्किट हाउस में जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने मारवाड़ की परम्परा और अपणायत के साथ सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले देशों से आने वाले मेहमानों का स्वागत-अभिनंदन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जोधपुर की आवभगत और मेहमानवजी के सभी कायल हैं। पधारो म्हारे देश का कॉन्सेप्ट जोधपुर से पूरे देश-दुनिया में गया है। उन्होंने सम्मेलन के दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों से संबंधित तैयारियों और गतिविधियां जैसे हेरिटेज वॉक, योगा सेशन पर चर्चा की। बैठक में केन्द्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय के संयुक्त सचिव रूपेश कुमार ठाकुर, निदेशक राहुल भगत, जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2023, 07:38 IST
Rajasthan: शेखावत बोले- हम सौभाग्यशाली, जोधपुर को मिली जी-20 की मेजबानी, देश के 80 शहरों में होंगी बैठकें #CityStates #Jodhpur #Rajasthan #G-20 #UnionMinisterGajendraSinghShekhawat #G-20HostJodhpur #JodhpurNews #RajasthanNews #G-20Group #जी-20 #केंद्रीयमंत्रीगजेंद्रसिंहशेखावत #जी-20मेजबानीजोधपुर #जोधपुरन्यूज #राजस्थानन्यूज #जी-20समूह #SubahSamachar