Sikar News: शेखावाटी में सर्दी से राहत, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते लगातार तीसरे दिन बढ़ा न्यूनतम तापमान
प्रदेश के मौसम में एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर के बीच आज शेखावाटी में लगातार तीसरे दिन भी न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यहां पर न्यूनतम तापमान 4 डिग्री के करीब पहुंच चुका है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने की वजह से यहां बादलों की आवाजाही जारी है। ऐसे में यहां पर उत्तरी हवाओं का प्रभाव भी कम हुआ है। अब 48 घंटे तक लोगों को यहां शीतलहर से राहत मिलेगी। शेखावाटी के सबसे ठंडा एरिया फतेहपुर में आज लगातार तीसरे दिन न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है। यहां पर सुबह न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले रविवार को यहां पर न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री और शनिवार को न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री दर्ज किया गया था। यहां पर शनिवार को तो इतनी तेज सर्दी थी कि फसलों पर ओस तक जम गई। ये भी पढ़ें:Rajasthan Weather News:राजस्थान में कड़ाके की ठंड से राहत, कई शहरों में रात्रि का तापमान 3 डिग्री तक बढ़ा मौसम एक्सपर्ट्स के मुताबिक अभी 48 घंटे तक प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से शेखावाटी और दूसरे इलाकों में बादलों की आवाजाही रहेगी। इस वजह से यहां पर उत्तरी हवाओं का प्रभाव नहीं रहेगा। अगले 48 घंटे के दौरान तापमान में बढ़ोतरी होने के आसार हैं। शेखावाटी में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के करीब जा सकता है। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा बताते हैं कि अभी एक सप्ताह तक मौसम ड्राई रहने वाला है। 48 घंटे के दौरान तो तापमान में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा लेकिन इसके बाद जैसे ही एक बार फिर प्रदेश के मौसम में उत्तरी हवाओं का दौर शुरू होगा वैसे ही यहां पर कड़ाके की सर्दी पड़ने लग जाएगी। अब दिसंबर महीने में यदि कोई नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होता है तो कड़ाके की सर्दी से थोड़ी राहत मिल सकती है अन्यथा लगातार उत्तरी हवाओं के चलने से हाड़ कंपा देने वाली सर्दी पड़ेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 07:58 IST
Sikar News: शेखावाटी में सर्दी से राहत, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते लगातार तीसरे दिन बढ़ा न्यूनतम तापमान #CityStates #Rajasthan #Sikar #Shekhawati #ReliefFromColdWave #SevereCold #WesternDisturbance #WeatherDepartment #SikarWeather #RajasthanWeather #Fatehpur #MinimumTemperature #WeatherExpert #SubahSamachar
