Kullu News: वॉलीबाल प्रतियोगिता शियाह की टीम बनी विजेता
हवाई और शियाह की टीमों के बीच हुआ फाइनल मुकाबलासंवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। गड़सा घाटी के शियाह काहिका के दौरान वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का खिताब शियाह की टीम ने अपने नाम किया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हवाई और शियाह के बीच खेला गया, जिसमें शियाह टीम ने हवाई की टीम को हराकर जीत हासिल की। प्रतियोगिता में क्षेत्र में 22 टीमों ने भाग लिया। मंगलवार को समापन समारोह पर बतौर मुख्यातिथि जिला युवा मोर्चा के सचिव धर्मेंद्र ठूनी पहुंचे। प्रतियोगिता के आयोजक जमदग्नि ऋषि युवक मंडल हवाई के सदस्यों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि युवा पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद के क्षेत्र में भी आगे बढ़ें। इससे शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास होता है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने की भी अपील की। उन्होंने विजेता और उप विजेता टीमों को ट्रॉफी और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि हवाई में काहिका उत्सव मनाया गया। उत्सव में स्थानीय युवक मंडल ने वॉलीबाल प्रतियोगिता भी करवाई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 12, 2025, 17:38 IST
Kullu News: वॉलीबाल प्रतियोगिता शियाह की टीम बनी विजेता #Shiah'sTeamBecameWinnerOfVolleyballCompetition #SubahSamachar