Mandi News: जंगमबाग के प्रभावित बीबीएमबी काॅलोनी के क्वार्टरों में शिफ्ट

पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने की आपदा राहत कार्यों की समीक्षासंवाद न्यूज एजेंसी सुंदरनगर (मंडी)। पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने सुंदरनगर में मंगलवार को आपदा प्रभावित परिवारों को दी जाने वाली राहत और कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जंगमबाग के आपदा प्रभावित परिवारों को बीबीएमबी कॉलोनी के क्वार्टर उपलब्ध करवा दिए गए हैं। प्रशासन और लोक निर्माण विभाग को भी त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बोबर के उन युवाओं की सराहना की जिन्होंने जन सहयोग से अपने इलाके की सड़क बहाल की। कहा कि सुंदरनगर में बरसात में कुछ इलाके प्रभावित हुए हैं। प्रशासन और लोक निर्माण विभाग से रिपोर्ट तलब की जा रही है। प्रदेश में आपदा राहत के तौर पर 1500 करोड़ रुपये देने की घोषणा का स्वागत किया। कहा कि प्रदेश में कम से कम पांच हजार करोड़ रुपये की दरकार है। उन्होंने सुंदरनगर के कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी आपदा के इस दौर में प्रभावित परिवारों की मदद करने का आह्वान किया। बैठक के बाद उन्होंने सुंदरनगर की जांबला पंचायत के शील गांव में बरसात के दौरान दो गिरे घर के परिवार वालों से भी मुलाकात की। उन्होंने नायब तहसीलदार को जल्द से जल्द नुकसान का जायजा लेने के निर्देश दिए। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2025, 17:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: जंगमबाग के प्रभावित बीबीएमबी काॅलोनी के क्वार्टरों में शिफ्ट #ShiftedToTheQuartersOfTheAffectedBBMBColonyOfJangambagh #SubahSamachar