Kullu News: एक करोड़ 61 लाख से संवरेगी शिकारी सड़क
पीएमजीएसवाई के तहत मिली मंजूरी, क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर सुविधा औपचारिकताएं पूरी होने के बाद शुरू होगा कार्य, पूरी होगी सालों पुरानी मांग संवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें पहुंचाने के लिए पीएमजीएसवाई कारगर साबित होने लगी है। कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के शिकारी क्षेत्र की सड़क की दशा भी अब इस योजना से सुधरेगी। इसे पीएमजीएसवाई चरण-4 के तहत स्वीकृति मिली है। 2.870 किलोमीटर लंबी इस सड़क की हालत सुधरने से लोगों को काफी फायदा पहुंचेगा। सड़क की स्वीकृति मिलने के बाद लोगों में खुशी की लहर है। क्षेत्र के बाशिंदों दीनानाथ, बालक राम, रोशन लाल और दिनेश कुमार ने कहा कि सड़क की हालत दयनीय बनी हुई है। इससे लोगों को सफर करना मुश्किल हो गया है। लोगों की ओर से मांग की गई थी सड़क की दशा को सुधारने का प्रयास किया जाए। सड़क के दुरुस्त होने से क्षेत्र के लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी। वर्षों पुरानी लोगों की मांग भी पूरी होगी। दूसरी ओर, किसानों और बागवानों के सेब और अन्य फल मंडियों में पहुंचने से पहले दागी नहीं होंगे। उधर, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बीसी नेगी का कहना है कि सड़क को दुरुस्त करने के लिए केंद्र सरकार ने पीएमजीएसवाई चरण-चार के तहत स्वीकृति दे दी है। कुछ औपचारिकताएं पूरी करना शेष हैं। इसके बाद कार्य शुरू करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।--
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 21:57 IST
Kullu News: एक करोड़ 61 लाख से संवरेगी शिकारी सड़क #ShikariRoadWillBeImprovedWithAnInvestmentOfRs1Crore61Lakh. #SubahSamachar
