Shikhar Dhawan: सात घंटे से अधिक समय के बाद ED दफ्तर से निकले धवन, प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में की पूछताछ
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन लंबी पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर से निकल गए हैं। धवन से एक कथित अवैध बेटिंग एप से जुड़े धन शोधन मामले में ईडी ने गुरुवार को दिल्ली में पूछताछ की। धवन सात घंटे से अधिक समय के बाद ईडी दफ्तर से निकले। धवन को ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था। दरअसल, यह मामला वन-एक्स-बेट (1xBet) नामक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जुड़ा है, जो अवैध सट्टेबाजी गतिविधियों में शामिल बताया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 20:48 IST
Shikhar Dhawan: सात घंटे से अधिक समय के बाद ED दफ्तर से निकले धवन, प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में की पूछताछ #CricketNews #National #ShikharDhawan #Ed #BettingAppMoneyLaunderingCase #SubahSamachar