शिक्षा क्रांति महोत्सव: सीएम मान नवांशहर में करेंगे स्कूल ऑफ एमीनेंस का उद्घाटन, 12 हजार स्कूल होंगे अपग्रेड

पंजाब सरकार आज से 54 दिवसीय शिक्षा क्रांति महोत्सव की शुरुआत करने जा रही है। इसके तहत राज्यभर के 12,000 सरकारी स्कूलों में 2,000 करोड़ रुपये की लागत से बने नए बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा। पहले दिन कैबिनेट मंत्रियों और अन्य विशिष्ट व्यक्तियों द्वारा 350 से अधिक सरकारी स्कूलों में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया शहीद भगत सिंह नगर में स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन करेंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने रविवार को प्रेसवार्ता के दौरान इस संबंध में जानकारी दी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों में सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। 6,812 स्कूलों में चहारदीवारी की मरम्मत व निर्माण करवाया उन्होंने कहा कि स्कूलों के रख-रखाव पर प्रतिवर्ष 200 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जा रहे हैं। 6,812 स्कूलों में नई चहारदीवारी बनाई व उसकी मरम्मत की गई है। 5,399 नए कमरे बनाए गए हैं। 2,934 स्कूलों में 2,976 शौचालय बनाए गए हैं, जबकि 4,889 स्कूलों में 7,166 शौचालयों की मरम्मत की गई है। पहले चरण में 118 मौजूदा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को स्कूल ऑफ एमिनेंस में अपग्रेड किया जा रहा है। निजी स्कूलों को नहीं बढ़ाने देंगे अधिक फीस बैंस ने एक सवाल के जवाब में कहा कि निजी स्कूलों को अधिक फीस नहीं बढ़ाने देंगे। सरकार ने जो सीमा तय की है, उसी के तहत स्कूल फीस में बढ़ोतरी कर सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 07, 2025, 09:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




शिक्षा क्रांति महोत्सव: सीएम मान नवांशहर में करेंगे स्कूल ऑफ एमीनेंस का उद्घाटन, 12 हजार स्कूल होंगे अपग्रेड #CityStates #Chandigarh-punjab #ShikshaKrantiMahotsavInPunjab #CmBhagwantMann #SchoolOfEminence #SubahSamachar