Shilpa Shinde: शिल्पा शिंदे की हो रही दमदार वापसी, 'मैडम सर' बनकर रौब झाड़ती आएंगी नजर
एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे टीवी जगत का चर्चिच चेहरा हैं। लोकप्रिय टीवी शो 'भाबी जी घर पर हैं' में भोली-भाली भाभी जी के किरदार में उन्हें खूब पसंद किया गया। हालांकि, कुछ विवादों की वजह से उन्हें ये शो बीच में ही छोड़ना पड़ा था। मगर, आज भी दर्शक उन्हें इस शो की वजह से ही ज्यादा जानते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं शिल्पा शिंदे की। एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे के फैंस के लिए अब एक खुशखबरी है। वह एक बार फिर छोटे पर्दे पर धमाका करने जा रही हैं। करीब सात साल बाद एक बार फिर वह दर्शकों को हंसाती नजर आएंगी। Vijay Sethupathi:पैसे कमाने के लिए फिल्मों में किए छोटे रोल, नेशनल अवॉर्ड विनिंग मूवी करने से बदल गई जिंदगी बता दें कि शिल्पा शिंदे जल्द ही सब टीवी के शो 'मैडम सर' में रौबदार अंदाज में नजर आने वाली हैं। इसमें वह एक पुलिस ऑफिसर के रूप में नजर आएंगी। ऐसा पहली बार होगा कि शिल्पा एक पुलिसवाले के रोल में नजर आने वाली हैं। इस शो में शिल्पा शिंदे एसीपी नैना माथुर का रोल अदा करेंगी। हाल ही में एक मीडिया बातचीत के दौरान शिल्पा शिंदे ने खुद यह स्वीकार किया है कि वह जल्द ही शो में वापसी करने वाली हैं। इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी इसका एलान कर दिया है। Critics Choice Awards 2023:'आरआरआर' ने फिर बढ़ाया देश का गौरव, बनी बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म शिल्पा शिंदे का कहना है कि वह इस शो में काम करते हुए बेहद खुश हैं। इंस्टाग्राम पर अपने शो के बारे में एलान करते हुए शिल्पा शिंदे ने लिखा, 'मैं 'मैडम सर कुछ बात है, क्योंकि जज्बात है' में एसीपी नैना माथुर का रोल अदा करने के लिए बेहद उत्सुक हूं। मुझे उम्मीद है कि आप सभी को मेरा यह रोल बेहद पसंद आएगा। आप सभी का मनोरंजन करने के लिए मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगी।' बता दें कि इस टीवी शो के बारे में जानकारी है कि यह एक कॉमेडी एक्शन टीवी सीरीज है, जिसकी शुरुआत साल 2020 में सोनी सब पर हुई थी। जय मेहता इस शो के निर्माता हैं। गुल्की जोशी, युक्ति कपूर और सोनाली नाइक इसमें मुख्य भूमिका में हैं और अब शिल्पा भी इससे जुड़ गई हैं। इसमें महिला शक्ति का प्रदर्शन किया गया है। हल्की-फुल्की कॉमेडी वाले इस शो को दर्शकों का खूब प्यार मिला है। इसमें आम लोगों से जुड़ी मुश्किलो और उसके हल को बखूबी दिखाया गया है। देखना दिलचस्प होगा कि अब शिल्पा शिंदे इस शो में अपनी कॉमेडी का तड़का किस अंदाज में लगाती हैं। Monday Flashback:जब हॉलीवुड स्टार ने आधी रात को खटखटाया था सुरैया के घर का दरवाजा, हैरान रह गई थीं एक्ट्रेस
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 10:45 IST
Shilpa Shinde: शिल्पा शिंदे की हो रही दमदार वापसी, 'मैडम सर' बनकर रौब झाड़ती आएंगी नजर #Bollywood #National #ShilpaShinde #ShilpaShindeNewShow #ShilpaShindeComeback #SubahSamachar